Powered by Blogger.

haryanadharmshala

Bhandara in Ramdevra Runecha Rajasthan


 

Dharamshala in Ramdevra, Runecha Rajasthan

Best Dharmshala in Runicha Haryana Dharamshala Falodi Road Ramdevra

Read more...

बाबा रामदेव जी जन्मोत्सव भादवा शुद्धि दूज की हार्दिक शुभकामनाएं Happy Birthday Baba Ramdev Ji Dooj Jai Baba Ri






































Shri Baba Ramdev Ji Social Cheritable Trust Haryana Dharamshala Ramdevra 

 Baba Ramdev Ji Wallpaper HD Full Size 
Happy Birthday Baba Ramdev Ji Dooj Jai Baba Ri

Read more...

Ramdev Chalisa Lyrics in Hindi

Ramdev Chalisa

जय जय जय प्रभु रामदे, नमो नमो हरबार।
 लाज रखो तुम नन्द की, हरो पाप का भार।
 दीन बन्धु किरपा करो, मोर हरो संताप। 
स्वामी तीनों लोक के, हरो क्लेष, अरू पाप। 

 जय जय रामदेव जयकारी, विपद हरो तुम आन हमारी ।
 तुम हो सुख सम्पत्ति के दाता, भक्त जनों के भाग्य विधाता ।। 
बाल रूप अजमल के धारा, बनकर पुत्र सभी दुख टारा । 
दुखियों के तुम हो रखवारे, लागत आप उन्ही को प्यारे । 
आपहि रामदेव प्रभु 0स्वामी, घट घट के तुम अन्तरयामी। 
तुम हो भक्तों के भय हारी, मेरी भी सुध लो अवतारी ।। 
 जग में नाम तुत्हारा भारी, भजते घर घर सब नर नारी । 
दुख भंजन है नाम तुम्हारा, जानत आज सकल संसारा । 
सुन्दर धाम रूणिचा स्वामी, तुम हो जग के अन्तरयामी ।
 कलियुग में प्रभु आप पधारे, अंष एक पर नाम है न्यारे ।
तुम हो भक्त जनों के रक्षक, पापी दुष्ट जनों के भक्षक ।
सोहे हाथ आपके भाला, गल में सोहे सुन्दर माला।। 
 आप सुषोभित, अष्व सवारी, करो कुपा मुझ पर अवतारी । 
नाम तुम्हारा ज्ञान प्रकाषे, पाप अविधा सब दुख नाषे । 
तुम भक्तों के भक्त तुम्हारे, नित्य बसो प्रभु हिये हमारे । 
लीला अपरम्पार तुम्हारी, सुख दाता भय भंजन हारी । 
निर्बुद्धी भी विद्या पावे, रोगी रोग बिना हो जावे ।
 पुत्र हीन सुसन्तति पावे, सुयष ज्ञान करि मोद मनावे ।। 
 दुर्जन दुष्ट निकट नहिं आवे, भूत पिषाच सभी डर जावे । 
जो कोई पुत्र हीन नर ध्यावे, निष्चय ही नर वा सुत पावे । 
तुमने डूबत नाव उबारी नमक किया मिसरी को सारी ।
पीरो को परचा तुम दीना, नीर सरोवर खारा कीना । 
तुमने पुत्र दिया दलजी को, ज्ञान दिया तुमने हरजी को ।
सुगना का दुख तुम हर लीना, पुत्र मरा सरजीवन कीना ।।
 जो कोई तुमको सुमरन करते, उनके हित पग आगे धरते ।
जो कोई टेर लगाता तेरी, करते आप तनिक ना देरी । 
विविध रूप धर भैरव मारा, भक्तों को परचा दे डारा । 
जो कोई षरण आपकी आवे, मन इच्छा पूरण हो जावे । 
नयनहीन के तुम रखवारे, कोढ़ी पुंगल के दुख टारे । 
नित्य पढ़े चालीसा कोई, सुख सम्पति वाके घर होई । 
 जो कोई भक्ति भाव भाव से ध्याते, मन वांछित फल वो नर पाते । 
 मैं भी सेवक हूँ प्रभू तेरा, काटो जनम मरण का फेरा । 
जय जय हो प्रभु लीला तेरी, पार करो तुम नैया मेरी । 
करता नन्द विनय प्रभु तेरी, कहु नाथ तुम मम उर डेरी । 

 दोहा 
 भक्त समझ किरपा करी नाथ पधारे दौड़ ।
विनती हे प्रभु आपसे नन्द करें कर जोड़ ।


 https://www.youtube.com/watch?v=cGn_p9EDO6A

Read more...

हरियाणा धर्मशाला रुणेचा में विशाल भंडारा 10 से

फतेहाबाद: कलियुग अवतार बाबा रामदेव जी महाराज के रामदेवरा में जाने वाले यात्रियों के लिए श्री बाबा रामदेव जी सोशल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रुणेचा में फलोदी रोड़ पर शानदार हरियाणा धर्मशाला का निर्माण किया जा रहा है। 15 बीघा जमीन में बन रही इस धर्मशाला में प्रतिवर्ष भादवा माह में श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है, यहां पर श्रद्धालुओं के रहने, ठहरने का निशुल्क प्रबंध है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हरियाणा धर्मशाला रुणेचा में 10 सितम्बर से 19 सितम्बर तक नौंवे विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। ट्रस्ट की एक बैठक प्रधान मंगतराम लालवास की अध्यक्षता में हुई जिसमें भंडारे को लेकर ड्यूटियां लगाई गई। प्रधान मंगतराम लालवास ने बताया कि भंडारे को लेकर 8 सितम्बर को सामग्री के ट्रक फतेहाबाद के अनाजमंडी शैड से रवाना होंगे। इस दौरान सैंकड़ों सेवादार भी भंडारे में जाएंगे व आने वाले यात्रियों के लिए सेवा देंगे। उन्होंने रामदेवरा जाने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो यात्री रूणेचा मेले में जाएं वे हरियाणा धर्मशाला में अवश्य जाएं व वहां पर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करें।   इस अवसर पर संरक्षक भजनलाल कालवास, प्रधान मंगतराम लालवास, रामस्वरुप पंवार, राजकुमार पंवार एडवोकेट, सुभाष मास्टर, रामसिंह बरोटा, पृथ्वी सैक्ट्री व प्रैस सचिव प्रदीप धानियां सहित ट्रस्ट के सदस्य मौजूद थे। 

    

Read more...

6th Bhandara in Runicha Dham Ramdevra





All facility (Rooms etc) are available in Haryana Dharamshala Runicha, Ramdevra Rajasthan

Read more...

Baba Ramdev Ji Ki Aarti


































Baba Ramdev Ji Ki Aarti

Haryana Dharamshala Runecha ( Ramdevra) 

Read more...


Read more...

Copyright (c) 2010-14 www.haryanadharamshala.in. Modify Designed By Pardeep Dhaniya

  ©

Back to TOP