हरियाणा धर्मशाला रुणेचा में विशाल भंडारा 10 से
फतेहाबाद: कलियुग अवतार बाबा रामदेव जी महाराज के रामदेवरा में जाने वाले यात्रियों के लिए श्री बाबा रामदेव जी सोशल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रुणेचा में फलोदी रोड़ पर शानदार हरियाणा धर्मशाला का निर्माण किया जा रहा है। 15 बीघा जमीन में बन रही इस धर्मशाला में प्रतिवर्ष भादवा माह में श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है, यहां पर श्रद्धालुओं के रहने, ठहरने का निशुल्क प्रबंध है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हरियाणा धर्मशाला रुणेचा में 10 सितम्बर से 19 सितम्बर तक नौंवे विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। ट्रस्ट की एक बैठक प्रधान मंगतराम लालवास की अध्यक्षता में हुई जिसमें भंडारे को लेकर ड्यूटियां लगाई गई। प्रधान मंगतराम लालवास ने बताया कि भंडारे को लेकर 8 सितम्बर को सामग्री के ट्रक फतेहाबाद के अनाजमंडी शैड से रवाना होंगे। इस दौरान सैंकड़ों सेवादार भी भंडारे में जाएंगे व आने वाले यात्रियों के लिए सेवा देंगे। उन्होंने रामदेवरा जाने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो यात्री रूणेचा मेले में जाएं वे हरियाणा धर्मशाला में अवश्य जाएं व वहां पर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करें। इस अवसर पर संरक्षक भजनलाल कालवास, प्रधान मंगतराम लालवास, रामस्वरुप पंवार, राजकुमार पंवार एडवोकेट, सुभाष मास्टर, रामसिंह बरोटा, पृथ्वी सैक्ट्री व प्रैस सचिव प्रदीप धानियां सहित ट्रस्ट के सदस्य मौजूद थे।